गाजीपुर: आपस में मिल जुलकर शांति से मनाये त्योहार- SP Ghazipur
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आगामी पर्व होली को लेकर गुरूवार को शहर कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने शांति समिति में बैठक किये। उन्होने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसी क्रम में बरेसर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी निरिक्षक राजा राम ने कहा कि रंगों के पर्व होली को बेहद शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। होली आपस में मेलजोल का संदेश लेकर आता है। इस दौरान आपसी रंजिशों को भुलाकर एक दूसरे में प्यार बांटें, न कि नफरत। कहा कि आमतौर पर होली के दौरान लोग शराब के नशे में आपस में भिड़ जाते हैं।
कहा कि इस तरह का उपद्रव करने वाले लोग अबकी बार सतर्क रहें। क्योंकि पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास प्लान के साथ तत्पर है और होली के पूर्व से ही लगातार क्षेत्र में सघन चक्रमण शुरू हो जाएगा। दोनों धर्मों के लोगों से भी आपस में प्रेम व कौमी सौहार्द से पर्व मनाने की अपील किया।इस दौरान प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, मिन्टू ग्रामप्रधान, हरेन्द्र विश्वकर्मा ग्रामप्रधान, सदरेआलम, राजेश दुबे, चन्द्रशेखर विंद, कन्हैया यादव, जोखन विंद, धर्मेन्द्र राजभर, रामाश्रय राजभर, बाराचवर चौकी ईचांर्ज हैदर अली मंसूरी उपनिरीक्षक जितेन्द्र मिश्रा सुधीर शुक्ला सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।