गाजीपुर: अब आसान किस्त योजना का पंजीकरण ऑनलाइन करा सकेंगे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आसान किस्त योजना का पंजीकरण कराने के लिए अब लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उपभोक्ता घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। यह योजना पहले ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए चालू की गई थी लेकिन अब इसका लाभ शहरी उपभोक्ता भी उठा सकते हैं। इसके लिए विद्युत विभाग के एप पर जाकर पंजीयन किया जा सकता है।
आसान किस्त योजना एवं किसान आसान किस्त योजना के लिए अब उपभोक्ताओं को किसी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। वे यूपीपीसीएल द्वारा जारी एप के जरिए घर बैठे ही आनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। यही नहीं ग्रामीण उपभोक्ता अधिकतम 24 किस्त एवं शहरी उपभोक्ता 12 किस्त बनवा सकते हैं। यह योजना उपभोक्ताओं को भागदौड़ से बचने के लिए बनाई गई है। हालांकि इस योजना को मैनुअल 11 नवंबर 2019 में ही जारी कर दिया गया था लेकिन उपभोक्ताओं को भागदौड़ से बचाने के लिए अब आनलाइन पंजीकरण योजना चालू कर दी है।
ऐसे करें आवेदन
उपभोक्ता यूपीपीसीएल और एमवीएनएल आइएन पर लाग इन करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद शहरी उपभोक्ताओं को शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को ग्रामीण का आप्शन चयन करना होगा। अगर उपभोक्ता आर्हता को पूरी करता होगा तो अपनी सुविधा के अनुसार किस्त बनवा सकेगा। साफ्टवेयर खुद ही सरचार्ज घटाने के बाद बिल जनरेट कर देगा। यही नहीं, आनलाइन भुगतान के बाद इसका प्रिट भी निकाल देगा।
उपभोक्ताओं को आसान किस्त योजना एवं किसान आसान किस्त योजना का आनलाइन पंजीयन कराने की सुविधा जारी कर दी गई है। अब उपभोक्ता इसका लाभ घर बैठे हर उठा सकेंगे। उनको कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। - एके पांडेय, अधिशासी अभियंता- विद्युत वितरण खंड द्वितीय।