Today Breaking News

गाजीपुर: जिला अस्पताल, विश्वविद्यालय स्थापना समेत विभिन्न जनमुद्दों पर विधायक वीरेंद्र यादव ने सदन में बुलंद की आवाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने जंगीपुर विधानसभा की तमाम जन समस्याओं को सदन की कार्यवाही के दौरान दमदारी से रखा। वीरेंद्र यादव ने जहां जनपद में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को जोरदार तरीके से दोहराया वही जंगीपुर क्षेत्र में कई पुलों के निर्माण, सड़कों के चौड़ीकरण के अलावा जिला अस्पताल में चिकित्सकों समेत अन्य सुविधाओं की भारी कमी का मुद्दा भी सदन में बुलंद किया। डॉ वीरेंद्र यादव ने जंगीपुर क्षेत्र के भड़सर जयरामपुर इनवा तथा बिंदवलिया चट्टी से कदियापुर होते हुए मदारपुर तक एवं लावा मोड़ से रायपुर और कहोतरी चट्टी से मानपुर तक की सड़कों के चौड़ीकरण की मांग सदन में की है। 

इसके अतिरिक्त बौरी गांव में आस-पास के गांव की विद्युत व्यवस्था के मद्देनजर एक नए पावर हाउस की स्थापना की मांग भी की। सपा विधायक ने चक तजाउद्दीन और चौथी लघु पुलों के निर्माण की मांग भी सदन में की। लगातार विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं और जन सुविधाओं के मद्देनजर प्रयासरत रहने वाले वीरेंद्र यादव ने कहा कि सपा सरकार में बेहतरीन अस्पताल गाजीपुर वासियों को उपलब्ध कराया गया बावजूद इसके वर्तमान योगी सरकार उस जिला अस्पताल में मानक अनुरूप चिकित्सक एवं अन्य सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग दशकों से चली आ रही है जिसको सरकार द्वारा शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाना बेहद आवश्यक हो चुका है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र की तमाम सड़कों के नव निर्माण,चौड़ीकरण आदि की मांग को भी सदन के पटल पर बुलंद किया है।

 
 '