Today Breaking News

गाजीपुर: ऑजम खां के जेल जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने प्रकट किया दुख, कहा भाजपा लोकतंत्र की कर रही है हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्‍व में बैठक कर पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ऑजम खा को सात दिन न्‍यायिक हिरासत में भेजे जाने पर दुख प्रकट किया और उम्‍मीद जतायी कि अदालत उनके साथ न्‍याय करेगा। जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि भाजपा अपने नापाक मंसुबे को पूरा करने में सफल हुई। उन्‍होने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्‍या कर रही है। वह अपने विरोध में उठने वाली आवाज को बर्दाश्‍त नही कर पा रही है। वह तानाशाही के रास्‍ते पर है। 

विरोधी नेताओ को फर्जी मुकदमे लादकर जेल भेजने का वह लगातार कुचक्र रच रही है। भाजपा नेताओ को सत्‍ता का अहंकार हो गया है, वह सत्‍ता के मद में चूर होकर विरोधी नेताओ के साथ बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है। यह लोकतंत्र की भावना का अपमान है। हम सबको अदालत पर पूरा भरोसा है। शीघ्र ही आजम खां जेल के बाहर होंगे। बैठक में मुख्‍य रूप से निजामुद्दीन खां, अरूण श्रीवास्‍तव, दिनेश यादव, चुन्‍नू यादव, आरिफ खां, सदानंद यादव, नन्‍हे, राजेश कुशवाहा, तहसीन अहमद, राजेश यादव, अखिलेश सिंह, आत्‍मा यादव, लड्डन खां आदि उपस्थित रहें। बैठक का संचालन कन्‍हैया लाल विश्‍वकर्मा ने किया।

 
 '