Today Breaking News

गाजीपुर: प्रदर्शनी और प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है- डॉ0 एकरामुद्दीन सिद्दीकी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर फिजा मेरी सिटी इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्लेग्रुप, विज्ञान एवं कला का प्रदर्शनी लगाया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0एकरामुद्दीन सिद्दीकी प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय, गाज़ीपुर एवं विशिष्ट अतिथि स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर अतिथियों ने हैरत जताई तो वहीं दूसरी ओर स्वादिष्ट व्यंजनों को चखा। छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि निसंदेह ऐसे प्रदर्शनी और प्रतियोगिता विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है। और बच्चों के कौशल का पता चल जाता है। 

विज्ञान प्रदर्शनी में अमित यादव को प्रथम स्थान, शमशाद अहमद को द्वितीय स्थान एवं प्रगति गुप्ता को तृतीय स्थान मिला एवं कला वर्ग प्रदर्शनी में फिजा खान को प्रथम, निदा परवीन द्वितीय तथा हैप्पी रावत को तृतीय स्थान मिला। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अतिथियों द्वारा। छात्र छात्राओं को ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोपाल राय, प्रमोद कुमार मिश्रा, आफताब अहमद, सरफराज खान, कमलेश सैनी, आफताब अहमद, अखिलेश राय, अब्दुल्लाह रायनी, आसिफ खान। विद्यालय प्रबंधक फिरोज आलम खान द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

 
 '