Today Breaking News

आज़म खान और बेटे अब्दुल्ला का नया पता- रामपुर जेल बैरक नंबर-1, महिला बैरक में तजीन फातिमा

पता चला है कि आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर जेल (Rampur District Jail) के बैरक नंबर-1 में रखा जाएगा. वहीं आजम खान की पत्नी तज़ीन फ़ातिमा को महिला बेरिक में रखा जाएगा.
फर्जी जन्म प्रमाणपत्र (Fake Birth Certificate Case) मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान (Azam Khan), उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म (Abdullah Azam) और पत्नी एसपी विधायक तजीन फातिमा (Tazeen Fatma) को जेल हो गई है. बुधवार को रामपुर कोर्ट से तीनों को सीधे जिला जेल ले जाया गया. इस दौरान कचहरी से लेकर जेल तक आज़म खान के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के मुताबिक आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म को रामपुर जेल (Rampur District Jail) के बैरक नंबर-1 में रखा जाएगा. वहीं आज़म खान की विधायक पत्नी तजीन फातिमा को महिला बैरक में रखा जाएगा.


उधर आज़म खान के जेल जाने पर रामपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी. बीजेपी के जिला कार्यालय पर आज़म खान के परिवार सहित जेल भेजे जाने पर खुशियां मनाई गईं.

रामपुर एसपी ने लगाई कोर्ट से ये गुहार
उधर रामपुर एसपी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि आज़म खान और उनके परिवार को रामपुर जेल की जगह किसी और जेल में रखा जाए. रामपुर जेल में आज़म खान को रखने पर लॉ एंड आर्डर की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

 
 '