गाजीपुर: महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘शक्ति मोबाइल’ वाहन को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शक्ति मोबाइल वाहन का बुद्धवार को डा. ओमप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शक्ति मोबाइल वाहन शहर के कालेज, कोचिंग सेंटर, मंदिर, रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर युवती व महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगाया जायेगा। इस वाहन में एक महिला दीवान, चार महिला सिपाही अपने हथियार के साथ तैनात रहेंगी। चक्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्तिओं, मनचलों पर नजर रखेंगी और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेंगी। शक्ति मोबाइल 24 घंटे महिलाओं से जुड़े मामलों का सूचना मिलने पर मौके पर तुरंत पहुंचेंगी। अफसरों का दावा है कि ऐसा होते ही शहर में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी। शक्ति मोबाइल का वाट्सएप व मोबाइल नम्बर 7839864007 है। इस मौके पर एसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला, एसपी सिटी प्रदीप कुमार, सीओ सिटी अवस्थी चावला, शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा आदि लोग शामिल थे।