Sarkari Naukri 2020: LIC ने इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी,यहां जानें पूरी डिटेल
LIC Recruitment 2020: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (A.E ) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) स्पेशलिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल, स्ट्रक्चरल, एमईपी एंड असिस्टेंट आर्किटेक्ट) के पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 50 पदों पर नियुक्तियां होंगी। वहीं असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 168 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार icindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च है। उम्मीदवार इस तारीख या इसके पहले तक आवेदन कर दें।
इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 से लेकर अधिकम आयु 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रूपए फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 85 रुपए देने होंगे।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
इन दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन के पास एलएलबी, एलएलएम, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीटेक, बीई की डिग्री होना जरूरी है।
ऐसे होगा सेलेक्शन:
असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।