गाजीपुर: विलंबित चल रहीं ट्रेनें, यात्री हलकान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोहरा खत्म होने के बाद भी रेल परिचालन में सुधार नहीं हो रहा है। अभी भी अप व डाउन की कई महत्तवपूर्ण ट्रेने निर्धारित समय से बिलंब से चल रही हैं। कई ट्रेनें महीनों से निरस्त रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के विलंब से आने के चलते आये दिन पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए यात्रियों की लगी रहती है। अप तथा डाउन में फरक्का एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस पिछले दिसंबर माह से अबतक तथा बीच में एक दिन हाबड़ा अमृतसर तक निरस्त रहने से यात्री परेशान हैं।
इसी प्रकार डाउन में मगध एक्सप्रेस 4 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 1, अमृतसर मेल 4 विलंब से स्थानीय स्टेशन पर पहुंची। इस संबंध में यात्री रुखसाना खातून, रजिया बेगम, अफसरी, परवेज खान, रसीद खान, इरफ़ान खान, मनीष कुमार, रणधीर कुमार, अवधेश कुमार आदि ने बताया कि ट्रेन रद्द होने और विलंबित होने के कारण गंतव्य तक समय से नहीं पहंुचने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों ने ट्रेनों को समय से चलाने की मांग करते हुए स्थगित की गयी ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू कराने की मांग की है।