गाजीपुर: बारिश के साथ ओले पड़े, किसानों के होश उड़े
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस बीच कई बार बूंदाबांदी भी हुई। सोमवार की रात और भोर में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। मौसम के मिजाज को देखते हुए तमाम अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। बारिश और ओले से एक तरफ जहां सर्दी में इजाफा हुआ है, वहीं जिले की तमाम सड़कों पर जलजमाव के साथ ही कीचड़ फैल गया है। इससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था के लिए लोग संबंधित विभाग को कोस रहे हैं। पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी था। इस बीच कई बार बूंदाबांदी हुई। सोमवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा। देर रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। रात में दो बजे के बाद नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेज चमक-गरज के साथ बारिश शुरू हुई। इस बीच जमकर ओले पड़े। बर्फबारी तेज होने से लोगों की नींद टूट गई। तमाम लोग कमरे से बाहर निकल गए। ओला इतना जबरदस्त गिरा कि नगर के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फ की ढेर लग गई। खेतों में अधिक मात्रा में ओला जमा होने पर उसे गलने में भी घंटों समय लगा। पूर्वांह्न आठ बजे तक घनी बदली छाई रही।
बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जले
भीमापार। सोमवार की रात तेज बारिश के बीच बिजली से दो गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल गया। इससे सैकड़ों घरों की बत्ती गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। सोमवार की देर रात करीब तीन बजे तेज चमक-गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। ऐसे में बिजली गिरने से क्षेत्र के अनौनी और भुजहुआ में लगा ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे सैकड़ों घर अंधेरे में डूब गए। बिजली के अभाव में रात में जहां लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं सुबह पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। लोगों ने विभागीय अधिकारियों को ट्रांसफार्मर जलने से अवगत कराया। अधिशासी अभियंता सैदपुर आशीष चौहान ने बताया कि बिजली गिरने से ट्रांसफार्मरों का जलना मेरे संज्ञान में है। जल्द ही ट्रांसफार्मरों को बदलकर आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।
तार टूटने से सात घंटे गुल रही बत्ती
बहरियाबाद सोमवार की रात करीब तीन बजे तेज हवा और बारिश के दौरान बहरियाबीाद-कबीरपुर मार्ग पर बहरियाबाद चौक के पास हाईटेंशन का तार टूट कर गिर गया। इससे चक फरीद, चक सदर, चक खिजिर, आसपुर, चक शहीद, अराजी कसबा स्वाद आदि गांव की बत्ती गुल हो गई। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। दिक्कत के बीच लोग अब-तब बत्ती आने की राह निहारने लगे, लेकिन सुबह का सूरज निकलने के बाद भी बिजली का दर्शन नहीं हुआ।