Today Breaking News

गाजीपुर: सिंह लाइफ केयर हास्पिटल सहित 14 निजी चिकित्सालयों में मिलेगा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क इलाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आयुष्‍मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को जिन अस्‍पतालों में सेवा मिलेगी उन सरकारी और निजी अस्‍पतालों की सूची जारी कर दी गयी है। इस संदर्भ में डा. डीपी सिंह ने बताया कि  जनपद में चार सरकारी और 14 निजी अस्‍पतालों को चयनित किया गया है जहां पर आयुष्‍मान भारत योजना के तहत लाभार्थी अपना इलाज करा सकेंगे। उन्‍होने बताया कि सरकारी अस्‍पतालों में 200 बेड जिला चिकित्‍सालय गोराबाजार मोबाइल नम्‍बर 9415361850, जिला महिला चिकित्‍सालय शहर गाजीपुर मोबाइल नम्‍बर 7840415267, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सैदपुर मोबाइल नम्‍बर 7860149880, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मुहम्‍मदाबाद मोबाइल नम्‍बर 7704075202, है। 

इसके अलावा निजी अस्‍पतालों में सिंह लाइफ केयर हास्पिटल गंगा ब्रिज रोड रजदेपुर गाजीपुर मोबाइल नम्‍बर 7007445240, गुडविल नर्सिंग होम आमघाट कालोनी गाजीपुर मोबाइल नम्‍बर 8960040444, लाइफ लाइन मेडिकल एंड सर्जिकल हेल्‍प सेंटर आमघाट कालोनी गाजीपुर मोबाइल नम्‍बर 9452709838, वर्ल्‍ड ग्रीन हास्पिटल सैदपुर मोबाइल नम्‍बर 9648599998, आरएस हास्पिटल देवा दुल्‍लहपुर मोबाइल नम्‍बर 8175850700, फातिमा हास्पिटल दिलदारनगर मोबाइल नम्‍बर 9628755666, शम्‍मे हुसैनी हास्पिटल हमीद सेतु गाजीपुर मोबाइल नम्‍बर 7007816221, लाइफ केयर हास्पिटल बरहपुर नंदगंज मोबाइल नम्‍बर 9415268100, मां राधिका देवी बाल चिकित्‍सालय चंद्रानगर रौजा गाजीपुर मोबाइल नम्‍बर 7703074002, अनुष्‍का नेत्र क्‍लीनिक कस्‍बा कोईरी शादियाबाद मोबाइल नम्‍बर 9452871130, एमएस मेमोरियल हास्पिटल दिलदारनगर मोबाइल नम्‍बर 8004800688, उर्मिला नेत्र प्रशिक्षण एवं चश्‍मा घर मुबारकपुर शादियाबाद गाजीपुर मोबाइल नम्‍बर 9616552344, जेके मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्‍ट दिलदारनगर गाजीपुर मोबाइल नम्‍बर 7379704474 है।

'