Today Breaking News

गाजीपुर समेत 19 जिलों में तैनात किए गए नए बेसिक शिक्षा अधिकारी

बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 19 जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तैनाती कर दी। 27 अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया। दिनेश कुमार को लखनऊ का बीएसए बनाया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। बीते दिनों कुछ अधिकारियों को प्रोन्नत कर माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनाती दी गई थी। इसके चलते पद रिक्त हो गए थे। 

नामकहां थेकहां गए
मनोज कुमार मिश्रविशेषज्ञ, सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), लखनऊबीएसए हाथरस
पवन कुमार तिवारीव. प्रवक्ता, डायट, चित्रकूटबीएसए, कानपुर नगर
लालजी यादव व.प्रवक्ता, डायट, वाराणसीबीएसए फर्रुखाबाद
रामचन्द्रसहायक डीडी, एमडीएम, लखनऊबीएसए, बलरामपुर
दिनेश कुमारविधि अधिकारी, निदेशालय, लखनऊबीएसए, लखनऊ
डॉ. इन्द्रजीत प्रजापतिविधि अधिकारी, निदेशालय, लखनऊबीएसए, गोण्डा
अजीत कुमार    व. प्रवक्ता, डायट, बरेलीबीएसए, सीतापुर
विनय कुमारव.प्रवक्ता, डायट, बलरामपुरबीएसए, बरेली
दिनेश कुमार यादव    प्रतीक्षारतबीएसए, बहराइच
प्रेमचन्द्रव. प्रवक्ता, डायट, हमीरपुरबीएसए, जालौन
राकेश सिंहव. प्रवक्ता, डायट, गाजीपुरबीएसए, वाराणसी
ब्रजभूषण चौधरीव.प्रवक्ता, डायट, लखीमपुर खीरीबीएसए, गाजियाबाद
राजकुमार पण्डितव.प्रवक्ता, डायट, सोनभद्रबीएसए, कौशाम्बी
अनिल कुमारउप सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराजबीएसए, महोबा
अर्चना गुप्ताप्रतीक्षारतबीएसए, हापुड़
आनंद प्रकाश शर्मा प्रतीक्षारतबीएसए, रायबरेली
राम प्रवेशव. प्रवक्ता, डायट, शाहजहांपुरबीएसए, ललितपुर
प्रवीण कुमार तिवारीव. प्रवक्ता, डायट, प्रयागराजबीएसए, जौनपुर
धीरेन्द्र कुमारव. प्रवक्ता, डायट, हाथरसबीएसए, गौतमबुद्ध नगर
हरीशचन्द्रबीएसए, हाथरसव. प्रवक्ता, डायट, पीलीभीत
महेश प्रताप सिंहबीएसए, महोबाव. प्रवक्ता, डायट,  हरदोई
अजय कुमारबीएसए, सीतापुरव. प्रवक्ता, डायट, सिद्धार्थनगर
जय सिंहबीएसए, वाराणसीव. प्रवक्ता, डायट, चंदौली
जीवेन्द्र सिंह ऐरीव.प्रवक्ता, डायट, चंदौलीविशेषज्ञ, समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए), लखनऊ
माधव जी तिवारीव. प्रवक्ता, डायट, सिद्धार्थनगर विशेषज्ञ, समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए), लखनऊ
उपेन्द्र कुमारसम्बद्ध शिविर कार्यालयव. प्रवक्ता, डायट, सिद्धार्थनगर

'