गाजीपुर: पीपा पुल पर फंसा बालू लदा ट्रैक्टर, लगा जाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल से ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर अंकुश नहीं लग रहा है। शुक्रवार को सुबह बालू लदा ट्रैक्टर पीपा पुल पर फंसा गया। काफी देर तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इससे जाम की स्थिति बनी रही। जमानियां व सेवराई तहसील के साथ बिहार के सीमावर्ती गांवों तक पीपा पुल से व्यवसायिक वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है। दिन में जहां यूसफपुर बाजार से सामान लदे ओवरलोड वाहन पार कराए जाते हैं वहीं अंधेरा होने के साथ ही रामपुर सिरे से अवैध ढंग से बालू लादे ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली का आवागमन शुरू हो जा रहा है। ओवर लोड वाहनों के चलते पुल में लगाए गए लोहे के कांटे व बोल्ट टूटकर क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका व्याप्त रह रही है। सुबह ट्रैक्टर ट्राली के फंस जाने से पुल पर वाहनों के चढ़ने या उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि मना करने पर वाहन परिचालन में लगे लोग मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं।