Today Breaking News

गाजीपुर: डीएम-एसपी का जिला कारागार में छापा, छत पर भी चढ़े

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों एवं पुलिस टीम ने शुक्रवार की शाम जिला कारागार पर अचानक छापा मारा। इस दौरान प्रत्येक बैरकों की सघन तलाशी लेने के साथ फाइलों को भी खंगाला। साथ ही सीढि़यों से चढ़कर छतों को भी देखा। इसके अलावा बंदियों को निर्धारित मानक के अनुरूप मिलने वाली सुविधा की जमीनी हकीकत भी परखी। हालांकि कोई आपत्ति जनक वस्तु बरामद नहीं हुई। इस दौरान जिला कारागार अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची रही।
बीते दिनों जिला कारागार में बंद कुख्यात अपराधी द्वारा शहर के एक सराफा व्यापारी से रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया था। पीड़ित व्यापारी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम व एसपी का काफिला शाम करीब छह बजे जिला कारागार पहुंचा। इसकी जानकारी होते ही जिला जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई। इसके बाद अधिकारियों की टीम पुलिस टीम के साथ जेल में पहुंची व एक-एक करके बैरकों की जांच की। साथ ही सीढि़यों से चढ़कर छत व छज्जा की तलाशी ली। इस दौरान कोई आपत्तिजन वस्तु नहीं मिली। इसके बाद कारागार के अस्पताल की भी जांच की गई। इस मौके पर सदर एसडीएम प्रभास कुमार, अतरिक्त एसडीएम रमेश मौर्य, सीओ सिटी ओजस्वी चावला मौजूद रहे।

सभी बैरकों की सघन तलाशी ली गई है, लेकिन कोई आपत्ति जनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।- ओमप्रकाश आर्य, डीएम।

'