Today Breaking News

गाजीपुर: वाराणसी औड़िहार मार्ग पर छह घंटे का मेगा ब्लाक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गोमती रेलवे पुल के पास बन रहे अंडरपास के कारण वाराणसी-औड़िहार रेल लाइन पर अप और डाउन लाइन में सुबह साढ़े सात बजे से डेढ़ बजे तक छह घंटे का मेगा ब्लाक लिया गया। इस दौरान कुछ पैसेंजर ट्रेनों को छोड़कर सभी गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया गया। निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। इस दौरान जौनपुर मार्ग की दो जोड़ी पैसेंजर एवं सादात मार्ग की सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद किया गया।

खानपुर : सिधौना स्थित रेलवे गेट संख्या चार और राजवारी स्टेशन के बीच रेल पुल के पास नया अंडरपास कार्य होने के चलते अधिकारिक तौर पर छह घंटे का ब्लाक लिया गया था लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण अप एवं डाउन लाइन का संचालन डेढ़ घंटे देरी से करीब तीन बजे चालू हो सका। सीनियर सेक्शन इंजीनियर अतुल त्रिपाठी ने बताया कि अप डाउन दोनों रेल पटरियों के नीचे तीस मीटर लंबा और साढ़े पांच मीटर चौड़ा अंडरपास लगाया गया है जिसकी ऊंचाई साढ़े चार मीटर है। सुबह आठ बजे शुरू किया गया कार्य दोपहर तीन बजे तक नीचे सीमेंटेड बॉक्स को सेटकर और उखाड़े गये रेल पटरियों को पुन: जोड़कर काम समाप्त किया गया। इस दौरान अप डाउन दोनों ओर से दादर, कृषक, सारनाथ, सेनानी सहित करीब दर्जन भर ट्रेनों का आवागमन बाधित किया गया था। 

बताया कि गोमती नदी किनारे बाबतपुर और धौरहरा की ओर से राजवारी होते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्ग 29 पर आने वालों के लिए सुगम और कम दूरी हेतु बनाये जा रहे इस अंडरपास से क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। रेलवे के इंजी. परवेज अख्तर सिद्दीकी, इंजी. आशुतोष त्रिपाठी, जितेंद यादव, विपिन यादव ने पांच दर्जन कर्मचारियों, एक दर्जन मजदूर और तीन क्रेन, चार जेसीबी लेकर निर्धारित समय में कार्य को पूरा किया गया। सादात: मऊ-वाराणसी रेलखंड पर औड़िहार-राजवारी व कादीपुर रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे पुलों पर कार्य को लेकर इस रूट की सभी पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया। ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को भारी असुविधा हुई। स्टेशन मास्टर विजय कुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन रद रही। दादर व कृषक एक्सप्रेस सहित अन्य मेल ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया । 
'