गाजीपुर: 20 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब के साथ तस्कर धराया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के दौदही गांव स्थित ईंट भट्ठे पर सोमवार की सुबह पुलिस टीम ने छापेमारी कर 20 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब व 250 ग्राम नौशादर व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक आरोपित को धर दबोचा। साथ ही 1800 लीटर लहन भी नष्ट कराया। पुलिस ने भट्ठा संचालक तीन के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। इस कार्रवाई से अन्य भट्ठा संचालकों में खलबली मची हुई है।
कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों की धर-पकड़ के खिलाफ पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दौदही गांव स्थित ईंट भट्ठे पर बड़े पैमाने में जहरीली शराब बन रही है। सूचना पर सक्रिय हुई टीम मौके पर पहुंचकर 20 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब, पांच किलो गुड़, 250 ग्राम नौशादर व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। साथ ही 1800 लीटर लहन भी नष्ट कराया गया। छापेमारी के दौरान दो आरोपित मौके से फरार होने में सफल हो गए, जबकि हत्थे चढ़े तस्कर ने अपना नाम गहमर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी गोपाल राजभर बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपित को जहां जेल भेज दिया, वहीं फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है।