Today Breaking News

गाजीपुर: जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा पीएम आवास का लाभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार लोगों की मनमानी एवं उदासीनता के कारण शासन द्वारा सभी को आवास उपलब्ध कराने की मंशा पर पानी फिर रहा है। ग्राम पंचायत सजना में नट बस्ती के लोगों के लिए आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। करीब डेढ़ सौ आबादी वाली इस नट बस्ती में न तो आवास है और न ही शौचालय। दो तीन परिवारों के पास ही छत है। कुछ ही परिवारों का शौचालय बनाया गया लेकिन मानक की अनदेखी के कारण लगभग सभी शौचालय क्षतिग्रस्त होने से अनुपयोगी हो गये हैं। यही नहीं बच्चों के लिए खतरनाक भी हो गये हैं। आवास के अभाव में अधिकांश परिवारों को झोपड़ियों में ही गुजर बसर करना पड़ रहा है। 

बस्ती के परशुराम, नंदलाल, कामू, विनोद, जामुद्दीन, अफजाल, इंदल, बुधनू, राकेश उर्फ करिया तथा गीता पत्नी स्व. सरदार नट सहित कई ऐसे लोग हैं जिनका परिवार झोपड़ी में अपना गुजर बसर करने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव ने बताया कि जिनका नाम आवास की पात्रता सूची में था उनका आवास बनवाया जा चुका है। शेष आवास से वंचित पात्रों का नाम आवास हेतु प्रस्तावित कर भेजा जा चुका है जैसे ही इन आवासों के निर्माण हेतु आदेश प्राप्त होगा निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
 
 '