Today Breaking News

सामूहिक दुष्कर्म मामले में भदोही के भाजपा विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी को क्लीनचिट, भतीजा गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में भदोही के भाजपा विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी को एसपी ने क्लीनचिट दे ही है। वहीं इस मामले में विधायक के भतीजे को पुलिस ने मुख्य आरोपी मामते हुए ज्ञानपुर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि एएसपी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने जांच पूरी कर ली है, जिसमें पांच आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिला है।

वाराणसी की एक विधवा महिला ने 10 फरवरी को एसपी से मिलकर आरोप लगाया था कि रविन्द्र त्रिपाठी के भतीजे संदीप तिवारी से उसकी मुलाकात मुंबई जाते समय ट्रेन में हुई थी। इसके बाद फोन से दोनों में बातचीत शुरु हुई। कुछ दिनों बाद संदीप ने शादी का वादा करके वाराणसी के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाया। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुम्बई से बुलाकर भदोही के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक महीने तक उसे अलग-अलग कमरों में रखा गया। इस दौरान रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके बेटों और भतीजों ने भी रेप किया। गर्भ में पल रहे दो माह के बच्चे को भी जबरदस्ती गिरवा दिया। अब शादी के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। 

महिला के आरोप पर एसपी ने एएसपी को जांच का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर विधायक समेत सात लोगों पर भदोही कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। शहर कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि रविंद्रनाथ त्रिपाठी, उनके तीन बेटों नीलेश, प्रकाश, दीपक व भतीजों जिपं सदस्य सचिन, चंद्रभूषण व संदीप तिवारी पर आईपीसी की धारा 376डी, 313 504 506 में केस दर्ज किया गया है।

'