गाजीपुर: पुलिसिंग में लापरवाही तो कार्रवाई तय: एसपीआरए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ग्रामीण इलाकों में सक्रियता और सजगता के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला रविवार को मरदह थाने में आ धमके। औचक निरीक्षण को पहुंचे एसपीआर ने थाने में सुविधाओं और इंतजामों को देखा। पुलिस दफ्तर से लेकर मालाखाना और हवालात तक के हालात देखे। कुछ खामियों पर थानाध्यक्ष को सुधार का निर्देश दिया तो विवेचनाओं के अधूरेपन पर दरोगाओं को नसीहत। पुलिसिंग में लापरवाही बरतने वालों और बहानेवाज पुलिसकर्मियों को सुधार की चेतावनी दी।
रविवार को एसपीआर के वाहन रुकते ही थाने में हलचल मच गई और आनन फानन पुलिसकर्मी कतारबद्ध दिखे। औचक निरीक्षण के दौरान मरदह थाना में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ल ने कई पहलुओं पर मुआयना किया। थाना के मुख्य गेट के बगल में लगी झाड़ एवं कचरे को साफ करने की सख्त हिदायत दी। थाना के अभिलेख, हथियार,मालखाना,रसोई घर, कंप्यूटर रूम , महिला और पुरुष बैरक, थाना पुलिस कार्यालय, बंदी गृह आदि का गहन निरीक्षण किया। साथ ही स्वच्छता को लेकर अन्य बिंदुओं पर सख्त हिदायत दी। वाहनों के रखरखाव और हथियारों के निरंतर सफाई की बात भी कही।
पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर सक्रियता और सजगता से काम करके पहचान बनाने की नसीहत दी। बताया कि नोकरी में आजीवन सीखते है, मुआयना से बहुत सी जानकारिया विभाग के कर्मचारियों को मिलती है। इस अवसर पर मरदह थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी समेत पूरा स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
