Today Breaking News

गाजीपुर: सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो की मौत, कोहराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ट्रक से कुचलकर अजय बिद (26) व बाइक के धक्के से साइकिल सवार राजेंद्र यादव (60) की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने-बिलखने से दोनों गांवों में मातमी सन्नाटा छा गया।

शहर कोतवाली तुलसीपुर स्थित सेंट जांस स्कूल के सामने पैदल घर जा रहे ढेलवा निवासी अजय बिद को पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी।

सुहवल : सुजानपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव साइकिल से स्थानीय बाजार से देर शाम घर लौट रहे थे। इस दौरान सुजानपुर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में धक्का मार दिया। हादसे में राजेंद्र यादव व बाइक सवार राजेंद्र कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान राजेंद्र यादव की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ परिजनों की तहरीर पर घायल बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

खेती-किसानी से चलता था जीविकोपार्जन
मृतक राजेंद्र किसी तरह खेती-बारी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी बसंती देवी दहाड़े मारकर रोने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि वह काफी मिलनसार स्वभाव के थे। उनके व्यवहार से गांव ही नहीं दूसरे गांव के लोग भी सम्मान करते थे। मृतक के दो पुत्र शिवकुमार व राजकुमार है। हादसे से परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर दरवाजे पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सभी परिवार के सदस्यों को सांत्वना देकर शांत कराने में लगे थे।

 
 '