Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना है एक वैश्विक महामारी: मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्व केन्‍द्रीय संचार राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार व रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिससे आज पूरा विश्‍व जुझ रहा है। दुनिया के अनेक देशों में भयंकर ताबाही मचा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पीएम मोदी ने सभी से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे जनता कर्फ्यू के रूप में आप सभी से सहयोग मांगा है। जिसे आप सभी इमानदारी पूर्वक सफल बनाए। पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री मनोज सिन्‍हा ने अपील करते हुए कहा है कि देश में जनता कर्फ्यू के दौरान घर में ही रहकर प्रधानमंत्री जी के सुझावों पर अमल करें, ताकि कोरोनो वायरस को हराया जा सके। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छता और सावधानी दो महत्‍वपूर्ण अस्‍त्र है, जिससे इस महामारी से लड़ा जा सकता है।

 
 '