Today Breaking News

दुबई से बलिया पहुंचा कोरोना संदिग्ध मरीज, पकड़ कर आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया जिले के उभाव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कोरोना संदिग्ध पाया गया। जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केंद्र सरकार की सूचना पर रविवार की शाम पकड़ कर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। इसके बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा।

बताया जाता है कि युवक 20 मार्च को दुबई की फ्लाइट से वाराणसी एअरपोर्ट पर पहुंचा और वहां से वह अपने गांव आया था। रविवार को केंद्र सरकार द्वारा जिला प्रशासन को उसके संदिग्ध होने की सूचना दी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया और स्वास्थ्य टीम व पुलिस की देखरेख में उसे गांव से पकड़कर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया।

इसके बाद युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। अगर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके परिवार सहित वह जिस जिस से मिला है, उनको भी स्वास्थ्य टीम पकड़कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करेगी और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी। बताया जा रहा है कि एक और संदिग्ध मरीज जिला अस्पताल आया था, लेकिन वह चकमा देकर भागने में सफल हो गया।

'