Today Breaking News

Corona Virus के भय से Uttar Pradesh में बेसिक, माध्यमिक और हायर एजूकेशन की सभी परीक्षाएं 2 अप्रैल तक रद्द

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में आयोजित हो रही सभी परीक्षाओं को 2 अप्रैल तक के लिए रद्द करने का ऐलान किया है। सरकार ने दो अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने का भी फैसला किया है। राज्य सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के खतरे से निपटने के लिए ये कदम उठाए हैं।

कौन कौन सी परीक्षाएं हुईं रद्द?
कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि राज्य में बेसिक, माध्यमिक और हायर एजूकेशन के इंस्टीट्यूट, स्कूल और कॉलेजों में होने वाली सभी परीक्षाओं को दो अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी जो परीक्षाएं उत्तर प्रदेश में चल रही हैं वो भी रद्द की गई हैं। 

इसके अलावा राज्य में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को भी दो अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है।

पोस्टर बैनर लगाकर जागरूक किया जाए-
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस दौरान तहसील दिवस/मंगल दिवस व जिला स्तर पर होने आयोजित कार्यक्रम रद्द रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना से बचाव के लिए राज्यभर में पोस्टर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए।

सभी पर्यटनस्थल 31 मार्च तक बंद-
श्रीकांत शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य के सभी पर्यटनस्थलों को 31 मार्च तक दर्शकों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि इन स्थलों पर रोजाना साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से जारी रहेगा।

सीबीएसई की परीक्षा कल -
सीबीएसई की 12वीं परीक्षाएं चल रही हैं। कल यानी 18 मार्च को सीबीएसई का पेपर है,ऐसे में यूपी के छात्र दुविधा में हैं कि कहीं उनकी परीक्षा तो नहीं रद्द हो गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक सीबीएसई की ओर से इस पर अभी कोई सूचना नहीं जारी की गई।


अभी होनी हैं सीबीएसई की ये परीक्षाएं-

Wednesday, 18th March 2020
लीगल स्टडीज, शॉटहैंड (अंग्रेजी) (OLD and New) और फूड प्रोडक्शन
    
Thursday,  19th March 2020
पंजाबी, बंगाली, सिन्धी आदि अन्य भाषाओं की परीक्षा।

Friday, 20th March 2020
हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर

Saturday, 21st March 2020
कम्प्यूटर साइंस

Monday, 23rd March 2020
भूगोल

Tuesday, 24th March 2020
बिजनेस अध्ययन

Thursday, 26th March 2020
होम साइंस

Monday, 30th March 2020
समाजशास्त्र
 
 '