Today Breaking News

सैफ अली खान की बेटी अदाकारा सारा अली खान के काशी विश्वशनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन व पूजन पर उठा विवाद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के स्पर्श दर्शन व पूजन पर विवाद उठ खड़ा हुआ है। काशी के विद्वानों ने इसे मंदिर की परंपरा के विपरीत बताया है। काशी विकास समिति ने भी इस पर रोष जाहिर किया है। सारा ने रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार दर्शन पूजन किया था। मंदिर प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। काशी विकास समिति के महासचिव चंद्रशेखर कपूर का कहना है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अनार्यों और गैर सनातनधर्मियों का प्रवेश पूरी तरह से निषिद्ध है। 



बावजूद इसके सारा अली खान ने रविवार को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन किए। गैर सनातनधर्मियों के लिए मंदिर में केवल शिखर दर्शन की व्यवस्था है। मंदिर प्रशासन को इस मामले की जांच करानी चाहिए कि किसने सारा और उनकी मां अमृता सिंह को दर्शन-पूजन कराया। काशी विद्वत परिषद के डॉ. रामनारायण द्विवेदी का कहना है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों ने अगर स्पर्श दर्शन कराया है तो यह गलत है। इसको मंदिर प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए। इस मामले में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह का कहना है कि सारा अली खान के मंदिर में दर्शन पूजन की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने न तो कोई प्रोटोकाल में दर्ज कराया है और न ही हेल्पडेस्क पर भी कोई सूचना है। इससे पहले मार्च 2005 में पॉप गायिका पार्वती खान ने भी काशी विश्वनाथ मंदिर में चुपके से दर्शन-पूजन किया था। इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था।



 
 '