Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में चार वर्ष बाद अंग्रेजी बोलना सीखेंगे गुरुजी, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, परिषदीय विद्यालयों के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अब चार वर्ष बाद अंग्रेजी बोलना और पढ़ाना सीखेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है, जो शिक्षकों को अंग्रेजी बोलना सिखाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्र 2015-16 से परिषदीय विद्यालयों को अंग्रेजी मीडियम बनाने की व्यवस्था शुरू की थी। सवाल यह है कि इसके पहले वह शिक्षक इंग्लिश मीडियम स्कूलों में क्या पढ़ाते थे। यह व्यवस्था उनके लिए पहले शुरू की जानी चाहिए। राजधानी के 156 और सूबे में 15000 परिषदीय विद्यालय इंग्लिश मीडियम हैं। इनके शिक्षकों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए दक्ष किया जाएगा। यह जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने दी। 

अंग्रेजी के साथ सीखेंगे पढ़ाने की विधा 
सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षक अंग्रेजी के साथ ही पढ़ाने की अन्य विधाएं भी सीखेंगे। शिक्षक जुलाई माह से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अथवा एप से सीख सकेंगे। उसमें ऑडियो और वीडियो दोनों डाउनलोड रहेंगे। इसके अलावा बच्चों का पूरा कोर्स और सिलेबस भी शिक्षकों को ऑनलाइन ही मिल जाएगा। इसके माध्यम से शिक्षक सीखेंगे, बच्चों को अंग्रेजी के शब्दों के उच्चारण, लिखना और बोलना कैसे सिखाएं यह भी सॉफ्टवेयर उन्हें सिखाएगा। इसके अलावा शिष्टाचार, अंग्र्रेजी में बात कैसे करें, कक्षा में उठने-बैठने के तरीके व अन्य बिंदुओं को सीखने के बाद शिक्षक वह बच्चों पर लागू करेंगे। 

मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना 
शिक्षाधिकारियों का दावा है कि शिक्षकों की ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अपने को निजी स्कूलों के बच्चों से कम न समझें। उनके अंदर कांफिडेंस लेवल बढ़े। इसलिए पहले शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है। फिर शिक्षक उसी के अनुसार बच्चों की तैयारी कराएंगे। 

इंटर इंग्लिश मीडियम अथवा स्नातक में अंग्रेजी में पास शिक्षक रखे जाते हैं 
बीएसए लखनऊ दिनेश कुमार ने बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से इंटर पास अथवा अंग्रेजी विषय से स्नातक पास शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। नियुक्ति से पहले उनका टेस्ट और परीक्षा भी होती थी। अंग्रेजी विषय की विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उनकी नियुक्ति की जाती है।
 
 '