Today Breaking News

गाजीपुर: बैंक के बाहर महिला से 40 हजार की टप्पेबाजी, हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिमाबाद बाजार में स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक से पैसा निकाल कर अपनी मां और बहन के साथ लौट रही युवती के बैग से पैसे को उचक्को ने गायब कर दिया। इसकी जानकारी काफी देर बाद पीड़िता को हुई। इस सम्बंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के भंगवल निवासिनी सीमिरखी पत्नी रामू अपनी बेटी रिंकी के साथ काशी गोमती ग्रामीण बैंक कासिमाबाद में पैसा उतारने आयी हुई थी। उसने अपने बचत खाते से 4 हजार उतारा। उसी समय उसकी बड़ी बेटी बिंदू भी अपने ससुराल से बैंक पहुंची हुई थी। तीनों बैंक से निकलकर कासिमाबाद चौराहे तक आए। चौराहे पर पहुंचने पर रिंकी ने बैग के उस जेब को टटोला जिसमें वह पैसा रखी हुई थी तो उसे पता चला कि किसी ने उसके पैसे उड़ा दिए हैं। कासिमाबाद चौराहे से जल्दी-जल्दी ये महिलाएं कासिमाबाद कोतवाली पहुंची जहां पर आप बीती इंस्पेक्टर बलवान सिंह को बताया कि घटना का संज्ञान उन्हें है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।

 
 '