नोडल ऑफिसर ने विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के गाजीपुर जनपद की नोडल ऑफिसर एवं प्राचार्य राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर प्रोफेसर सविता भारद्वाज ने सोमवार को परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुखराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीजी कॉलेज गाजीपुर, तेतरी देवी महाविद्यालय का निरीक्षण किया तथा शुचिता पूर्ण परीक्षा के संबंध में निर्देश केंद्राध्यक्षों, कक्ष निरीक्षकों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को दिये। जिन केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर काम नहीं कर रहे थे। उस पर उन्होंने सख्त चेतावनी जारी करते हुए प्राचार्य तथा व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि इसे यथाशीघ्र दुरुस्त कराया जाए तथा इसकी समुचित वेबकास्टिंग का प्रबंध किया जाए।
