Today Breaking News

गाजीपुर: 5730 श्रमिकों के खाते में भेजे गए 5.73 लाख रुपये

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के संक्रमण से बनी स्थिति में दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी के प्रति सरकार सजग हुई है। श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत जिले के पांच हजार 730 श्रमिकों के खाते में एक हजार की धनराशि भेज दी गई है। श्रम विभाग में जिले के 53 हजार से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं लेकिन नवीनीकरण व खाता न होने से लाभ की सूची में सभी श्रमिकों का नाम नहीं है।

सहायक श्रमायुक्त लईक अहमद ने बताया कि सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में जिले के 53 हजार से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं लेकिन बहुत से लोगों ने अपना नवीनीकरण नहीं कराया है। बुधवार को पांच हजार 730 श्रमिकों के खाते में एक हजार की धनराशि भेज दी गई। पहले फेज में नवीनीकरण कराने वाले श्रमिकों को ही इसका लाभ दिया जा रहा है। इसके बाद अन्य के बारे में सरकार के निर्देश की प्रतीक्षा है। कार्यालय तो बंद है लेकिन आनलाइन नवीनीकरण कराया जा सकता है। श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है जो अपडेट रहते हैं।

'