गाजीपुर: पारिवारिक कलह व बेटों द्वारा बैंक से ऋण लेने से परेशान होकर वृद्ध ने की थी खुदकुशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के फरीदहां गांव में रविवार की शाम ट्रेन से कटकर मरे वृद्ध की पहचान अमेंदा गांव निवासी पन्नालाल यादव के रूप में हुई है। पारिवारिक कलह व बेटों द्वारा बैंक से ऋण लेने से परेशान होकर उन्होंने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की थी। अपने पीछे पत्नी कुमारी देवी सहित चार पुत्र व पुत्रवधू छोड़ गए हैं। एक माह पहले पन्नालाल के भाई मुन्नीलाल यादव की ठीक तीन माह पहले एक दिसंबर को बोलेरो के धक्के से मौत हो गई थी। तीन माह में दो भाइयों की मौत से पूरा परिवार गमगीन हो गया है। बता दें कि शाम को जौनपुर-औड़िहार रेलखंड फरीदहां गांव के पास ट्रेन से कटकर पन्नालाल की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।