गाजीपुर: गोल्डेन कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं का किया निदान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद स्थानीय ब्लाक के महाराणा प्रताप सभागार में गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर मंगलवार को आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। एसडीएम रमेश मौर्या ने स्वास्थ्य कर्मियों को गोल्डन कार्ड का महत्व व उद्देश्य बताया। कहा कि यह कार्ड गरीबों के इलाज का एक अनुपम उपहार है। इसका लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसे सुनिश्चित करना हम सबका दायित्व है। इस कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं का निदान भी किया गया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि कासिमाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत भदसा, दुर्गास्थान, फतेहपुर, हब्बीपुर, कागजीपुर, कवलपट्टी व रसूलपुर में बहुत कम गोल्डेन कार्ड बने हैं। इन गांवों में 18, 19 व 20 मार्च को कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे। सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छूटे लोगों को कैंप में भेजकर उनका कार्ड बनवाने मदद करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीसीपीएम शमा परवीन खान ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी। कहा कि योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से इस कार्ड को बनाया जाना है। परिवार के सदस्य पांच लाख रुपए तक मुफ्त में इलाज करा सकते हैं। तहसीलदार डा. विराग पांडेय, सीडीपीओ अरुण कुमार दूबे, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, दिनेश त्रिपाठी, पंकज गुप्ता आदि थे।