गाजीपुर: समस्याओं के मकड़ जाल में घिरा है करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर औड़िहार बलिया रेल खंड स्थित करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन परिसर की व्यवस्था काफी खराब हो गई है। परिसर स्थित शीतल पेयजल के लिए बना फाउंडेशन टूटकर क्षतिग्रस्त हो रहा है। टोटी व पाइप लाइन की फीडिग अधूरी है। इसके चलते शीतल पेयजल की सप्लाई सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है। स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। स्टेशन परिसर से निकास मार्ग पर कार्यदायी संस्था की ओर से मरम्मत के लिए दीवारों को आधा अधूरा तोड़कर बांस के सहारे रोका गया है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। परिसर में यात्रियों को बैठने के लिए बना मिनी शेड व कुर्सियां टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कार्यदायी संस्था की ओर से स्टेशन के पीछे परिसर के कराए जा रहे निर्माण में मानक की अनदेखी हो रही है। स्टेशन अधीक्षक तौकीर अहमद ने बताया कि कार्यदायी संस्था निर्माण में लगी है। उसमें स्टेशन मास्टर की कोई भूमिका नहीं होती।