गाजीपुर सदर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए संकल्पित हूं- विधायक संगीता बलवंत | Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनता ने चुना है,काम करेंगें हम। कुछ करके इस जहां मे ,नाम करेंगें हम। इन स्वरचित पंक्तियों का उल्लेख लंका मैदान के मैरिज हाल मे आयोजित अपने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए गाजीपुर की क्षेत्रीय भाजपा विधायक डा संगीता बलवंत ने कही उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता का मान,सम्मान और स्वाभिमान को मै देश के पटल पर गौरवान्वित कर सकूं यह लगातार मेरा प्रयास होगा। तथा इस सम्मान से अविभूत विधायक ने कहा कि लोगों के निष्ठा पर मै सदैव खरी रहते हुए अपने काम से क्षेत्र को आदर्श विधान सभा बनाने के लिए मै पुरी तरह से संकल्प प्रतिबद्ध हूं।
भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर की युवा विधायक डा संगीता बलवन्त को विगत 20 फरवरी को भारतीय छात्र संसद एम आई टी पुणे द्वारा “आदर्श युवा विधायक” सम्मान से विज्ञान भवन नयी दिल्ली मे पुरस्कृत किया गया था। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि आदर्श युवा विधायक का सम्मान और पुरस्कार के पाने से महिलाओं की प्रेरणा स्रोत मा विधायक संगीता बलवंत ने जिले के गौरव तथा सम्मान को बढाया है। आज मंगलवार को विधायक डा संगीता बलवन्त का अपने गृह विधान सभा क्षेत्र मे युवा आदर्श विधायक पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद प्रथम आगमन पर लंका मैदान मैरिज हाल मे माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम, चांदी मुकुट और तलवार भेंट करके स्वागत अभिनन्दन किया गया।
स्वागत समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय ने तथा संचालन मनोज बिंद ने किया। विधायक डा संगीता बलवंत का गाजीपुर की सीमा मे प्रवेश करने पर सिधौना,औडिहार ,सैदपुर, पहाड़पुर, नन्दगंज, धरवां, कुस्म्ही, सहेड़ी, फतेहउल्लाहपुर, महाराजगंज, तुलसीपुर और वंशीबाजार मे गाजा बाजा के साथ जोरदार जगह जगह स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर जिला महामन्त्री ओमप्रकाश राय,विनोद अग्रवाल, राजेश राजभर, हरेन्द्र यादव, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय, अब्दुल कदीर राईनी, सुनील गुप्ता, गोपाल राय, धनेश्वर बिंद, अमरेश गुप्ता, पवनंजय पांडेय, जयप्रकाश बिंद, कुवर बहादुर सिंह, चंदन बिंद, सुनिल चौहान सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
चांदी की मुकुट व तलवार भेंट कर बिंद समाज ने विधायक डा. संगीता बलवंत का किया स्वागत
दिल्ली विज्ञान में भारतीय छात्र संसद द्वारा आदर्श युवा विधायक से सम्मानित होने पर मंगलवार को जनपद आयी डा. संगीता बलवंत का बिंद समाज ने लंका मैरिज हाल में माल्यार्पण व चांदी की मुकुट व तलवार भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कृष्ण बिहारी राय, सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मनोज बिंद, चंदन बिंद, सुधांशु बलवंत, अनुप गुप्ता, रामजी बलवंत, रमेश, भृगु बिंद, संजय बिंद, गोपाल राय, गुड्डू बिंद आदि लोग शामिल थे।
चांदी की मुकुट व तलवार भेंट कर बिंद समाज ने विधायक डा. संगीता बलवंत का किया स्वागत
दिल्ली विज्ञान में भारतीय छात्र संसद द्वारा आदर्श युवा विधायक से सम्मानित होने पर मंगलवार को जनपद आयी डा. संगीता बलवंत का बिंद समाज ने लंका मैरिज हाल में माल्यार्पण व चांदी की मुकुट व तलवार भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कृष्ण बिहारी राय, सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मनोज बिंद, चंदन बिंद, सुधांशु बलवंत, अनुप गुप्ता, रामजी बलवंत, रमेश, भृगु बिंद, संजय बिंद, गोपाल राय, गुड्डू बिंद आदि लोग शामिल थे।