Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना वायरस के प्रभाव को निष्प्रभावी करने के लिए शिव शक्ति सेवा सदन ट्रस्ट ने किया हवन-पूजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शिव शक्ति सेवा सदन ट्रस्ट हरदासपुर काशी बुजुर्गा गाजीपुर द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को निष्प्रभावी करने के लिए विशाल हवन पूजन का आयोजन किया गया उक्त हवन पूजन में विशेष प्रकार के सामग्री का उपयोग कर कोरोना वायरस के प्रभाव को प्रभावहीन किया जाने का प्रयास श्री अंगद जी महाराज की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम को संपन्न करने का  संकल्पित है तथा सादर निवेदन है कि समस्त मठ मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर हवन पूजन कर पूर्णा वायरस को निष्प्रभावी करने के लिए सहयोग सदा अपेक्षित एवं सराहनीय कार्य अति आवश्यक है सहयोग सदा अपेक्षित एवं  देश हित में अग्रणी है

 
 '