Today Breaking News

लो अब कोरोना वायरस से बचाने वाली चाय भी आ गई!

अब कोराना वायरस (Coronavirus) से बचाने वाली चाय भी आ गई. कोरोना वायरस अब मार्केटिंग का भी ज़रिया बन गया लगता है, यहां तक कि चायवाला भी कोरोना का नाम लेकर अपने चाय की मार्केंटिंग करने लगा है.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. कोरोना वायरस (Coronavirus) अब मार्केटिंग का भी ज़रिया बन गया लगता है, तभी तो एक चायवाला भी कोरोना के नाम से अपनी चाय बेच रहा है. मेरठ (Meerut) के कलेक्ट्रेट में एक चायवाला आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. डीएम कार्यालय के बाहर चाय बेचने वाला भूरे कोरोना से बचाने वाली चाय कहकर अपनी लेमन टी बेच रहा है. चायवाला, 'कोरोना से बचाने वाली चाय' यही आवाज़ लगाते हुए समूचे कलेक्ट्रेट में घूमता है. चायवाले का दावा है कि उसकी चाय में लौंग, इलायची, नींबू, काली मर्च और कई अन्य पदार्थ मिलाए गए हैं. लिहाज़ा जो भी शख्स उसकी चाय पिएगा, कोरोना उस शख्स का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.

शुरुआत में तो लोग आश्चर्य में पड़ गए
यह चायवाला बीते कई वर्षों से कलेक्ट्रेट परिसर में घूम-घूमकर अपनी चाय बेचता है. कलेक्ट्रेट परिसर में शायद ही कोई ऐसा अधिकारी हो, जो भूरे चायवाले को न जानता हो और उसकी बनाई हुई चाय न पी हो. चायवाले भूरे का कहना है कि डीएम भी पीकर उसके चाय की तारीफ कर चुके हैं. आमतौर पर शांति से चाय बेचने वाला भूरे, जब एकाएक कोरोना वायरस से बचाने वाली चाय की आवाज़ लगाकर चाय बेचने लगा, तो शुरुआत में तो लोग थोड़ा आश्चर्य में पड़े लेकिन जब चाय पी लिए तो तारीफ किए बगैर न रह सके.

सुनते ही चाय पीने के लिए होते हैं आकर्षित
लोग जैसे ही कोरोना वायरस से बचाने वाली इस चाय के बारे में सुनते हैं, वे इस चाय को पीने के लिए आकर्षित होते हैं. चाय की कीमत भी मात्र 10 रुपए है. लिहाज़ा लोग फौरन ही 10 रुपए का नोट भूरे चायवाले को दे देते हैं. भूरे भी ख़ुश और चाय पीने वाले भी ख़ुश. शुरुआत में भूरे कोरोना वायरस से बचाने वाली चाय कहकर आवाज़ लगाता रहा, लेकिन जैसे ही मीडिया के सवालों से उसका सामना हुआ तो बेचारा डर गया कि कहीं उस पर कोई कार्रवाई न हो जाए क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही कोरोना वाले बाबा की कहानी सामने आई थी.

 
 '