वाराणसी में खुला अपने तरह का पहला डाकघर, केवल महिलाएं होंगी कर्मचारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में मंगलवार को ऐसा पहला डाकघर खुल गया जहां केवल महिलाएं ही कर्मचारी होंगी। पूरे वाराणसी परिक्षेत्र का यह पहला केवल महिलाओं का डाकघर है। नीचीबाग में इसका शुभारंभ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी) प्रणव कुमार ने किया। इस डाकघर में पोस्टमास्टर से लेकर काउंटरों पर महिलाएं ही रहेंगी। हालांकि ग्राहक कोई भी हो सकता है। महिला डाकघर के अलावा पार्सल डिलीवरी सेंटर का भी शुभारंभ किया गया।
पूर्वी डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक डीबी त्रिपाठी ने बताया कि सम्पूर्ण महिला डाकघर का महिलाएं लाभ उठा सकती हैं। यहां एक पोस्टमास्टर व दो काउंटर बाबू के रूप में महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मंगलवार से चालू हुए डिलीवरी सेंटर से ही जिले भर के पार्सलों का वितरण होगा। इसके लिए 11 डाकियों की नियुक्ति की गई है। वे वाहनों से निर्धारित पते तक पार्सल पहुंचाएंगे। पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार ने बताया कि किसी को पार्सल संबंधी समस्या होती है तो वह इसी सेंटर पर शिकायत कर सकता है। अब पार्सल की निगरानी भी आसान होगी।