Today Breaking News

गाजीपुर: रोजगार मेले में ज़िले के 1132 अभ्यर्थियों को मिला रोज़गार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर के मैदान में रविवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजकों एवं अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जब कोई नवजवान पढ़ाई पुरी कर लेता है तो उसका सपना अपने भविष्य को संवारने का होता है जिसके लिए रोजगार पाना एकमात्र लक्ष्य होता है ताकी जिससे वो परिवार एवं समाज की सेवा कर सके।

और आज भारत के कुल जरूरतमंदो को सरकारी नौकरी देना किसी के लिए भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि योग्यता एवं कार्यकुशलता के लिए प्राइवेट सेक्टर में भारी रिक्तियों के साथ वेतन तथा प्रोऩ्नति की असीम संभावनाएं हैं। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार बेरोजगारी की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए कौशल विकास योजना के माध्यम से सभी को प्रशिक्षित करके लगातार प्रयास कर रही है।  

रोजगार मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने फिता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया गया। कौशल विकास  एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से इस रोजगार मेले में लगभग 1000 अभ्यर्थियों को रोजगार देने की व्यवस्था विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से निर्धारित की गई थी। इसमें से 1132 महिला पुरुष अभ्यर्थियों ने विभिन्न कम्पनियों में रोजगार पाया। आज के इस आयोजन में सफल अभ्यर्थियों में से 30 को मा विशाल सिंह चंचल और सरिता अग्रवाल के द्वारा नियुक्ति पत्र मौके पर ही वितरित किया गया।सफल अभ्यर्थियों के चेहरों पर सफलता की मुश्कान झलक रही थी। 

इस अवसर पर एक वार्ता में जिला सेवायोजन अधिकारी अशोक प्रजापति ने बताया कि जनपद में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा कौशल विकास केन्द्र की मदद से सेवायोजन कार्यालय द्वारा इस वित्तीय वर्ष के इस12 वें रोजगार मेले मे देश की 22 कम्पनियों ने सहभागिता की जहां कुल 5663 अभ्यर्थियो ने अपने भविष्य को आजमाया,जिसमें से 1132 अभ्यर्थीयो का चयन किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि पप्पू सिंह,प्रदीप पाठक आईटीआई के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय राय, अमरनाथ शर्मा,श्री प्रकाश गुप्ता, योगेश यादव, परमानन्द यादव,पवन कुमार शर्मा,अश्वनी कुमार, राजेश कुमार,सुशील राय, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा,अजय कुशवाहा, पंकज तिवारी, सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

 
 '