Today Breaking News

गाजीपुर: चेहरे पर मास्क और सुरक्षा पर नजर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एक तरफ जहां महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जनपद के पुलिसकर्मी चेहरे पर मास्क लगाकर सुरक्षा पर नजर रखे हुए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर यातायात की व्यवस्था हो या अपराधियों की धर-पकड़ करनी हो, दिन-रात अपने कार्य में लगे हुए हैं। विषम परिस्थितियों में हमेशा दो-दो हाथ करने को पुलिस जवान डटे हुए हैं।

शहर के विशेश्वरगंज, मिश्र बाजार, सकलेनाबाद, लंका, विकास भवन चौराहा, सिचाई विभाग, लाल दरवाजा, रौजा समेत अन्य जगहों पर यातायात की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए तैनात होम गार्ड, पीआरडी व पुलिस के जवान डटे हुए हैं। इसके अलावा अपराध पर अंकुश व अपराधियों की धर-पकड़ के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे पुलिस के जवान कोरोना जैसी गंभीर समस्या के बीच सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित थानों पर तैनात पुलिस के जवान शिफ्ट मे कार्य कर रहे हैं। आमजनों की सुरक्षा के साथ- साथ कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाव के लिए जागरूक करते भी दिख रहे। लोगों में पंपलेट का वितरण कर जागरुकता भी फैला रहे हैं।
 
 '