Today Breaking News

गाजीपुर: बारिश से मसूर की फसल बर्बादी की कगार पर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लौवाडीह पिछले सप्ताह हुई असमय बारिश ने फसलों पर प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। करइल के काले सोने से मशहूर मसूर की फसल बर्बाद हो गई है। बारिश होने से झुलसा रोग लग गया है। इससे मसूर के पौधे खेतों में ही काले हो गए हैं। रबी की बोआई देर से होने से अभी फली परिपक्व नहीं हो पाई है। इससे पैदावार काफी कम होने उम्मीद है। फरवरी की बरसात रबी फसलों विशेषकर मसूर के लिए घातक होती है। करइल की यह मुख्य फसल है। लगभग 10 हजार बीघे में मसूर की खेती इस वर्ष की गई है। हालांकि पहले के अपेक्षा इस खेती के रकबे में काफी कमी आयी है। अब ताल और मगई नदी के पास के विशाल मैदान में ही इसकी खेती की जा रही है। इसकी खेती लौवाडीह, जोगामुसाहिब, पारो, रेड़मार, बेलेसड़ी, चांदपुर, तरका,अमरुपुर, खैराबरी, खरडीहा, देवरिया, मसौनी, राजापुर, परसा, करीमुद्दीनपुर, गोंड़उर, सियाड़ी, सोनवानी आदि गांव के सीवानों में बड़े पैमाने पर की जा रही है। अन्य गांव से अब यह खेती विलुप्त हो रही है।
'