गाजीपुर: युवती को छेड़ने वाले मनचलों को पुलिस ने दबोचा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित पोखरे पर रविवार की शाम पांच युवक युवक युवती को छेड़ने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को धर दबोचा। बाद में सुलह-समझौते व माफी मांगने के बाद सभी छोड़ दिए गए। इसकी लोगों में खूब चर्चा है।
किशोरी ने छेड़छाड़ की बात घर जाकर बताई तो घर के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। काफी देर बाद दोनों पक्षों में सुलह-समझौते के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।
