गाजीपुर: चौकी इंचार्ज के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने साथियों के साथ बरेसर थाना पहुंचकर वहां के थाना प्रभारी राजाराम से मिलकर हैदर अली मंसूरी चौकी प्रभारी बाराचवर के खिलाफ तहरीर दिया और साथ में मेडिकल की कॉपी भी लगा कर चौकी प्रभारी के खिलाफ विधि पूर्वक कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर कहा कि पीड़ित गब्बर सिंह पुत्र स्वर्गीय राम दरस सिंह ग्राम सभा ढोढहा पोस्ट बरेजीै थाना बरेसर का मूल निवासी है जो पेसे से सीधा साधा एक किसान है जिसको 11 मार्च को 11:00 बजे दिन में उसको घर से हैदर अली मसूरी उठा लाए लाते वक्त रास्ते में मारपीट करते हुए उसको 14 मार्च तक अपनी कस्टडी में रकहा।
उसको बहुत बुरी तरह मारा-पीटा और जबरदस्ती चोरी कबूल करने का दबाव डाला गया। जब प्रार्थी मार खाते-खाते असहाय हो गया तब उसे जबरदस्ती चोरी कबूल कराई गई उसके उपरांत जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो 14 मार्च की शाम को धारा 151 के अंतर्गत चालान करके छोड़ दिया गया। जो सरासर गलत और अन्याय पूर्ण कार्य है। कहाकि 3 दिन के अंदर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन के लोग मजबूर होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर अशोक सिंह अवधेश सिंह सुरेंद्र सिंह अभय सिंह झाबर छोटेलाल सिंह सिंह प्रधान रमेश सिंह विवेक सिंह विकास सिंह मंटू सिंह आदि भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष राजाराम ने कहा कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
