गाजीपुर: सदर विधायक ने पुराने जिला अस्पताल परिसर में ही नए अस्पताल निर्माण की मांग को दी धार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सदर विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने जनपद वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 120 बेड के प्रस्तावित नए अस्पताल का निर्माण पुराने जिला अस्पताल परिसर में ही कराने हेतु स्वास्थ्य मंत्री को पत्र सौंपा। सदर विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करते हुए बताया कि शहर के मध्य पूर्व में संचालित हो रहे जिला अस्पताल परिसर में ही नए 120 बेड के प्रस्तावित अस्पताल का निर्माण कराया जाना लोगों के लिए सुविधाजनक रहेगा। चूंकि जिला अस्पताल को शहर से कई किलोमीटर दूर गोराबाजार में स्थापित कर दिया गया है इस लिए शहर के मध्य पुराने अस्पताल परिसर में ही नए अस्पताल का निर्माण लोगों के लिए काफी सुलभ रहेगा। सदर विधायक को स्वास्थ्य मंत्री ने जनता के हित में ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
मालूम हो कि पुराने जिला अस्पताल परिसर में नए 120बेड के प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण को लेकर पूर्व में ही युवा समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने आंदोलन चलाते हुए मांग को धार दी थी। जिसके बाद जनता की मांग को और सुलभता को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भी इस मांग को अपना समर्थन देते हुए कदम बढ़ाया था। अब सदर विधायक द्वारा इस मांग को बुलंद करने से जनपद वासियों को मांग पूरी होने की उम्मीद नजर आ रही है।
