गाजीपुर मौसम: बादलों की आवाजाही बरकरार, मौसम के बदलने का इशारा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वांचल में मौसम का रुख एक बार फिर से शनिवार से ही बदला हुआ है। एक दिन पूर्व और रात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य उत्तर प्रदेश में बारिश कराने के बाद बादलों का रुख अब पूर्वांचल की ओर है। रविवार की सुबह से ही बादलों का पूर्वांचल में जमावड़ा बना हुआ है। सुबह हल्की धूप निकली भी तो बादलाें ने जल्द ही धूप का तेज छीन लिया और तेज ठंडी हवाओं ने मौसम के बदलने का इशारा किया। दिन चढ़ने के साथ ही आसमान में बादलों का कब्जा हुआ और धीरे धीरे ठंडी हवाओं ने लोगों को ठंड की अभी तक विदायी न होने की गवाही दी।
वहीं आसमान बादलों के कब्जे में रहने से दिन चढ़ने तक सूरज की रोशनी नदारद नजर आई।मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता बनी हुई है। हालांकि बादलों की सक्रियता के बीच आसमान भी जल्द ही साफ होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि बादलों की आवाजाही बंद होने के बाद से ही तापमान में इजाफा शुरु हो जाएगा और पूर्वांचल में एक पखवारे के बाद से ही गुलाबी ठंड ही भी विदायी हो जाएगी। इसी के साथ ही पूर्वांचल में गर्मियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। हालांकि इन सबके बीच भी गर्मियों तक बादलों की आवाजाही का दौर बना रहेगा।
