Today Breaking News

गाजीपुर: रमेश मौर्या बनाये गए कासिमाबाद SDM जबकि मंशाराम..

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद के दो उच्च अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें कासिमाबाद के उप जिलाधिकारी मंसाराम वर्मा को एएसडीएम सदर बनाया गया है जबकि एएसडीएम सदर के पद पर तैनात रमेश मौर्या को कासिमाबाद एसडीएम के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। मालूम हो कि जहां रमेश मौर्या जमानिया में अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने के लिये चर्चा में छाए रहे थे वहीं दूसरी ओर एसडीएम कासिमाबाद रहे मंसाराम वर्मा भाजपा नेता से हुए विवाद के चलते सुर्खियों में थे। चर्चाओं की माने तो भाजपा नेता से उलझना मंसाराम वर्मा के लिए भारी पड़ा और उन्हें एसडीएम से एएसडीएम की कुर्सी पर भेजा गया है। फिलहाल भाजपा नेता के समर्थकों ने इस तबादले पर जहां खुशी जाहिर की है वहीं विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति भी देखने को मिल रही है।

 
 '