Today Breaking News

गाजीपुर: पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, फर्जी मुकदमों में फँसाये जा रहे विपक्ष के नेता- समाजवादी प्रदेश अध्यक्ष

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कल देर शाम गाजीपुर आयें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आज पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के पश्चात पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए और कहा कि पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त‌ है, किसान, नौजवान, मझोले व्यापारी, महिलाएं परेशान हैं, सरकार गलत बयानी कर रही है, वह अपने वादों पर खरी नहीं उतर पा रही है । जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाने के कारण प्रदेश की जनता योगी सरकार से छुटकारा पाने को व्याकुल है । किसान दोगुनी आय के नाम पर ठगे जा रही है, गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है, सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है । 


किसानों को उनका लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा है, बिजली,खाद और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से किसानों की फसल की लागत बढ़ गई है, उनके फसलो‌ का उचित मूल्य नहीं मिल पाने के कारण किसान हैरान परेशान हैं । आर्थिक तंगी के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं । केन्द्र सरकार वादा करने के बावजूद स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर रही है । उन्होंने कहा कि हर वर्ष दो‌ करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा झूठा साबित हुआ है । बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय आज सरकार रोजगार छिनने का काम कर रही है‌।सारे सरकारी उपक्रम प्राइवेट हाथों में दिए जा रहे हैं । बेकारी बढ़ रही है , गरीबी लगातार बढ़ रही है , गरीबी और बेरोजगारी के चलते अराजकता और हिंसा बढ़ती जा रही है । 


स्वदेशी की बात करने वाली भाजपा सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है, बड़े पूंजीपतियों की मदद हो‌ रही है , इस सरकार की गलत नीतियों से छोटे कारोबारी परेशान हैं । इस सरकार के कार्यकाल में आर्थिक और सामाजिक विषमता बढ़ रही है । वादा करने के बावजूद यह सरकार जातिवार जनगणना ‌कराने से कतरा रही है । भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी जी की भाषा ज्ञान पर कटाक्ष करते हुए कहा वह हमेशा असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और अमर्यादित भाषा बोलते हैं । भाजपा की प्रदेश सरकार अपनी वादाखिलाफी के चलते जाने की तैयारी में है । उन्होंने एन आर सी,सीएएऔर एन पी आर जैसे मुद्दों को भाजपा सरकार द्वारा उछाले जाने पर कहा कि यह जनता के बुनियादी सवालों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश है । समाजवादी पार्टी इस कानून के विरोध में है । उन्होंने पार्टी नेता आजम खां की गिरफ्तारी पर कहा कि यह सरकार विरोधी दल के नेताओं के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है । 


विरोधी नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में डालने का कुचक्र रच रही है । जनता उनके इस कुकृत्य को बड़ी बारीकी नजर से देख रही है । भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को जिताने की अपील किया और कहा कि इस चुनाव में जीत से प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने का रास्ता खुलेगा । 

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, विधायक डॉ ‌विरेन्द्र यादव, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, मिडिया प्रभारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा,महेंद्र चौहान, पूर्व मंत्री सुधीर यादव, हैदर अली टाइगर ,तहसीन अहमद, आदि उपस्थित थे । बैठक के दौरान मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, पूर्व विधायक विजय कुमार, राजेश राय उर्फ पप्पू राय , गोपाल यादव,अशोक बिंन्द , पूर्व चेयरमैन रामधारी यादव,शिवशंकर यादव, बजरंगी यादव, दिनेश यादव,भानू यादव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, सदानंद यादव, बच्चा यादव, डॉ नन्हकू यादव,मुन्नन यादव, रणजीत यादव, परशुराम बिंद जै हिंद यादव,श्याम नारायण यादव आदि मौजूद थे ।


 
 '