Today Breaking News

गाजीपुर: कांशीराम के विचारधार से भटक गयीं है BSP और मायावती- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी आजाद समाज पार्टी के ऐलान के बाद गाजीपुर न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि बहुजन समाज पार्टी के संस्‍थापक मान्‍यवर कांशीराम मेरे राजनीतिक गुरु हैं। बसपा और मायावती जी दोनों कांशीराम के विचारधारा से भटक गये हैं। दलितों व दबे-कुचलों की आवाज उठाने के लिए हमने पार्टी का गठन किया है। कांशीराम के सपनों को पूरा करने के लिए हमने पार्टी बनायी है। 

उन्‍होने कहा कि उनकी पार्टी किसी पार्टी की कापी नही है बल्कि दलितों और वंचितों की आवाज है। उन्‍होने कहा कि जिस पार्टी की करता-धरता सतीशचंद्र मिश्रा वह दलितों और वंचितों का कया भला कर पायेगा। वर्तमान समय में सत्‍ताधारी पार्टी शोषित दलित समाज को गुलाम बना रही है और संविधान को समाप्‍त करना चाहती है। कांशीराम के बताये रास्‍ते सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के रास्‍ते पर चलूंगा। उन्‍होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरे प्रदेश में अपना प्रत्‍याशी खड़ा करेगी। उन्‍होने कहा कि बहुजन समुदाय अति पिछड़ा वर्ग व मुस्लिम समाज को साथ लेकर हम चुनावी रणनीति बनायेंगे।
 
 '