Today Breaking News

गाजीपुर: जिले में होने वाले सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर लगी रोक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना के खतरे से बचाव को लेकर पूर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के तहत गाजीपुर जिले में आने वाले कुछ दिनों तक किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक स्थान पर भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जाएगा। जिले में साफ सफाई के लिए लोगों को और अधिक जागरूक किया जाएगा। गंदगी निस्तारण केंद्र बनाए जाएंगे।

ये जानकारी शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद प्रभारी जिला अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने दी। बताया कि कोरोना वायरस के खतरे मद्देनजर जिला व महिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह साफ रखा जाएगा। अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता और मरीजों का चेकअप त्वरित रूप से किया जाएगा। विदेश और महानगरों से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

विदेश से आने वालों को स्वास्थ्य टीम की निगरानी में रखा जाएगा। लोगों को मास्क लगाकर आवागमन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। लोगों को बीमार मरीजों तथा सर्दी खांसी से परेशान लोगों से दूर रहने को कहा जाएगा। जनपदवासियों को हर समय सजग व सतर्क रहने का निर्देश दिया जाएगा। जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में अलग से वार्ड बनाए जाएंगे। मरीजों की जांच और दवा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
गाजीपुर जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर सीएमओ, सीएमएस सहित अन्य चिकित्सकों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। दवाओं की उपलब्धता के साथ ही अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण बेहतर तरीके से करने को कहा। इसके बाद जखनियां में चक्रवाती तूफान की चपेट में आए पीड़ित किसानों का हाल जानने के लिए निकल गए।
 
 '