गाजीपुर मौसम: रात में भी हुई बारिश, कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओले भी गिरे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीते बुधवार की रात मौसम का जो मिजाज बदला, वह शनिवार को चौथे दिन भी खराब रहा। शुक्रवार को दिन के साथ ही रात में भी नगर के सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। इस दौरान कई ग्रामीण क्षेत्रों में हल्का ओला भी पड़ा। बारिश से जहां सर्दी में इजाफा हो गया। वहीं फसलें बर्बाद होने से किसानों के माथे पर बल पड़ गया। वह प्रकृति की मार को कोसते हुए मौसम की दुहाई देते रहे। बुधवार की रात करीब दस बजे अचानक तेज हवा के साथ ही बूंदा-बांदी शुरु हो गई थी। गुरुवार को भी पूरे दिन बदली छाई रही। इस बीच कई बार रुक-रूककर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई थी।
शुक्रवार की भोर में बहरियाबाद, जखनिया, मनिहारी, करीमुद्दीनपुर, शादियाबाद सहित कई ग्रामीण में आए चक्रवाती तूफान ने काफी तबाही मचाई थी। तमाम लोगों के टीनशेड, छप्पर उड़ने के साथ ही ट्रांसफार्मर खंभा सहित और कई पेड़ जमींदोज हो गए थे। बहरियाबाद, जखनिया सहित अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई थी। इससे गेहूं की फसलें पूरी तरह से लेट गई थी। अन्य फसलों को भी काफी क्षति पहुंची थी।
इससे किसानों के माथे पर बल पड़ गया है। मौसम का कहर यहीं पर नहीं थमा, शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे फिर से बारिश शुरु हो गई थी, जो करीब आधा घंटा जारी रही। इसके बाद रात में भी नगर के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई। इस दौरान मुहम्मदाबाद, जमानिया सहित अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में हल्का ओला भी गिरा। शनिवार को भी सर्द हवाओं के बीच बदली छाई रही। इससे खासकर किसान इस आशंका से परेशान दिखे कि कहीं फिर से बारिश के साथ ओलावृष्टि से हुई तो बची-खुची फसलें भी बर्बाद हो जाएगी। वह ऊपर वाले से प्रार्थना करते रहे कि ऐसा न हो।