गाजीपुर: डीएमयू सवारी गाडी की चपेट में आया ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा युवक, हो गयी मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां दानापुर रेल प्रखंड के दरौली स्टेशन से कुछ दूरीपर स्थित हरबलल्मपुर गांव के पास बुधवार की शाम करीब 5 बजे डाउन रेलवे लाइन पर कान में इयरफोन लगाकर ट्रैक पारकर रहा युवक डीएमयू सवारी गाड़ी की चपेट में आगया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर फुफुआव गांव निवासी18 वर्षीय फिरोज पुत्र स्वर्गीय जुलकनैन हरबल्लमपुर गांवके पास रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान डीएमयू सवारी गाडी आ गई, युवक ने ईयरफोन लगा रखी थी। जिससे उसे ट्रेन की आने की आहट नहीं हुई और वह ट्रेन कीचपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।आस पास के मौजूद लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली एवं परिजनों को दी। जिस पर कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराही मौके पर पहुंचे और क्षत-विक्षत शव को कोतवाली ले आये।