गाजीपुर: सवारियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा, मचा कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दर्शन कर टेंपो से लौट रहे डेढ़ दर्जन लोगों से भरा टेंपो मुड़वल गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सभी सवार घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुर सपहीं गांव के लगभग डेढ़ दर्जन लोग टेंपो से दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते वक्त मुड़वल गांव के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सभी सवार घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।