गाजीपुर: बालिका के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय बालिका के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर फरार हो गया। पीडि़ता अपने घर जाकर जब अपनी आपबीती सुनाई तो परिजन बालिका को लेकर नंदगंज थाने पहुंच गये। इस मामले में नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दबोच लिया गया है और बालिका को मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल में भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक व एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया।